मुंगेर : जिले के सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमराई. अस्पताल कर्मियों ने एडमिट मरीज को लावारिश स्थिति में फर्स पर छोड़ा. मीडिया के कहने पर मरीज को वार्ड में शिफ्ट किया गया. मुंगेर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. ये मामला मुंगेर सदर अस्पताल का है. आज सुबह एक ऑटो चालक कहीं से एक अनकॉन्सेस व्यक्ति को इलाज के लिए मानवता के नाते लाकर अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु अस्पताल कर्मियों ने उस मरीज को लावारिश स्थिति में फर्श पर ही छोड़ दिया.
ब मीडियाकर्मी ने इस बात की सूचना सदर अस्पताल के सीएस डॉ. पुरुषोत्तम कुमार को दी तो उन्होंने उस मरीज को फर्श से उठा का वार्ड में भिजवाया. जब इस मामले में मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो पहले तो वो कैमरे के सामने अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. फिर बाद में कैमरे के सामने मामले की लीपा पोती भी करते नजर आए.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट