BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच के प्रांगण में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया| इस बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश मंडल बी.आर.ओ. एवं चुनाव प्रवेक्षक अनिल कुमार सिंह ने की| बैठक के दौरान जदयू के सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से तीसरी बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार को मनोनीत करते हुये फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं व बधाई दी|
इस दौरान जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सदानंद कुमार ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि जनता मुझे चौथी बार असियाचक पंचायत के मुखिया एवं तीसरी बार जदयू के साथियों द्वारा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया है| इसके लिये सभी जनता एवं जदयू साथियों धन्यवाद। कहा कि, जदयू पार्टी को मजबूती की ओर लेकर चलेंगे और सभी जदयू कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर कर क्षेत्र में विकास का काम करेगें|
साथ ही जदयू के कार्यकर्ता संजय मंडल, एस. के प्रोग्रामर, जय प्रकाश मंडल, चुनाव प्रवेक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सदानंद कुमार के बनने से पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी. इसके लिये जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सदानंद कुमार को शुभकामनाएं व बधाई दिया| इस दौरान जदयू के कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह, पुर्व उपसभापति सह जदयू कार्यकर्ता मणिष कुमार, सासंद प्रतिनिधि पवन केसान, भीरर्खुद के कार्यकर्ता विवेकानंद, छवि नाथ मंडल, अरुण यादव, प्रेमप्रभा सिन्हा, रुबी देवी, नीलम देवी, रानी देवी, सहित इत्यादि जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे|
भागलपुर से संतोष झा की रिपोर्ट