मुंबई : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है. इसकी वजह से अधिकतर देशों में लॉकडाउन हो रखा है. लॉकडाउन की वजह से सभी खेल गतिविधियां पर विराम लगा हुआ है और क्रिकेटर्स अपने घरों में ही अपनी फैमिली संग समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान जन्मदिन, शादी की सालगिरह और त्यौहार इत्यादि जैसे खास दिन जो घर और बाहर धूमधमाके और भीड़ के साथ मनाए जाते थे, लॉकडाउन की वजह से सभी लोग इन सब खास दिनों को अपने घर में ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह काम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी किया है जिन्होंने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर अपने परिवार के लिए सरप्राइज के तौर पर एक खास आम की कुल्फी बनाई है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कुल्फी बनाते नजर आ रहे है. सचिन ने इस वीडियो में यह भी बताया कि है उन्होंने यह आम की कुल्फी किस तरह बनाई है. तेंदुलकर की मां भी उनकी मदद करने के लिए रसोई में मौजूद हैं. इस खास माहौल में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के चेहरों पर मिठास घोलने के लिए खुद एक शेफ बन गए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि शादी की सालगिरह पर एक सरप्राइज. शादी की 25वीं सालगिरह पर पूरे परिवार के लिए आम कुल्फी बनाई.
सचिन तेंदुलकर ने कुछ दिनों पहले अपनी मां के लिए खास बैंगन का भर्ता बनाया था साथ ही लॉकडाउन में सैलून और पार्लर बंद होने की वजह से उन्होंने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल भी खुद काटे थे. इसका वीडियो सचिन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. सचिन तेंदुलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पहले से ही सक्रिय हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष की मदद करने के बाद से तेंदुलकर कई संगठनों की स्वच्छता गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं. लॉकडाउन में उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अच्छे से करें.