पटना: बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कृषि मंत्री से सारण जिले में किसानों की फसलों की हुई क्षति का आकलन कर के यथाशीघ्र इनपुट सब्सिडी देने की मांग की है। कृषि मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि असमय भारी बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण जिले के किसानों के रबी के फसलों गेंहू, तेलहन, फल व साग सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक तरफ जिले के किसान कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारी बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को क्षति हुई है। इससे सारण के किसानों की कमर टूट गयी है। जिले के किसानों व उनके परिवारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है।
उन्होंने यह भी लिखा है कि आश्चर्य की बात यह कि एक तरफ बिहार सरकार जहां फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए शीघ्र इनपुट अनुदान की राशि किसानों के खाते में देने की घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ सरकार व जिला प्रशासन द्वारा अंजान कारणों से सारण जिले के किसानों को फसल क्षति पूर्ति अनुदान देने से अलग रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि सारण जिले के 25 से 30 प्रतिशत किसानों के गेंहू की फसलों की कटनी व दवनी नहीं हुई है। गेंहू की फसल खेतों, खलिहानों में बारिश की वजह से सड़ रही है। अत: कृषि मंत्री अपने स्तर से सारण जिले के किसानों की फसलों की हुई भारी क्षति का आकलन कर शीघ्र अनुदान राशि दिलाने की कृपा करें। सारण जिले के किसानों के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैये सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।