द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव होना है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने शुक्रवार को उम्मीदवारों का लिस्ट जारी कर दिया है. सारण से निर्वतमान एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय का टिकट पार्टी ने काट दिया है. उनकी जगह पर पार्टी ने धर्मेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसी को लेकर सच्चिदानंद राय और उनके परिवार बेहद नाराज है.
आपको बता दें कि इंजीनियर सच्चिदानंद राय के टिकट कटने के बाद उनके परिवार में इस बात को लेकर बहुत दुख है. उनके पुत्र कुमार सात्यकि पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हुआ है. हम लगातार पांच महीनों से क्षेत्र में घूम रहे थे. हमें मीडिया के माध्यम से पता चला कि हमारे पिता इंजीनियर सच्चिदानंद राय को टिकट नहीं मिला है.
कुमार सात्यकि ने कहा कि अगर मेरे पिता को पार्टी कार्यालय में बुलाकर यह बता दिया जाता कि किन कारणों से उनको टिकट नहीं मिल रहा है तो हमें ज्यादा संतुष्टि होती. लेकिन मीडिया के माध्यम से यह सूचना मिलना हमारे लिए काफी दुख की खबर है. हमारे साथ विश्वासघात हुआ है. हम चुनाव तो निश्चित लड़ेंगे. पूरा जनादेश हमारे साथ हैं. हमसब लगभग पांच महीनों से क्षेत्र में घूम रहे थे. हमारे क्षेत्र के जो लोग हैं उनकी भी मांग है कि चुनाव लड़ा जाए. इसी वजह से हम पटना पहुंचे हैं. हम अपने पिता के साथ बैठकर विचार विमर्श करेंगे. अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठेंगे. लेकिन यह तय है कि चुनाव अवश्य ही लड़ा जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट