द एचडी न्यूज डेस्क : छपरा के हरपुर प्रखंड के शिवालय में निर्वतमान विधान पार्षद इंजीनियर सचिदानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए महामृत्युंजय का पाठ व हवन पूजन किया. साथ ही पांच सौ गरीबों को बीच कंबल वितरण किया.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि पांच जनवरी को पंजाब में पीएम के काफिले को रोका गया. उस सयम पीएम मोदी के साथ कुछ भी हो सकता था. पीएम की सुरक्षा में चूक शर्मनाक है. पूरे देश के लिए यह चिन्तिनिय है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव से पीएम के दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी राष्ट्र के लिए काम करते हैं. उनकी सुरक्षा में चूक होना सोची समझी साजिश है. इस मौके पर बाबा दामोदर दास जी, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, वशिष्ट कुंवर, गुड्डू चौधरी, रामजी कुंवर और शैलेश पांडेय के अलावा कई लोग मौजूद थे.