सिमडेगा : हॉकी नर्सरी सिमडेगा में आयोजित 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मुकबला आज यानी गुरुवार को होगा. झारखंड ने ओड़िशा को हरा कर तथा हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
सिमडेगा में चल रहे 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार हॉकी हरियाणा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हॉकी उत्तर प्रदेश को 10-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड हॉकी ने हॉकी ओड़िशा को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली.
पहले सेमीफाइनल मैच में हॉकी हरियाणा खेल के आरंभ से ही हॉकी उत्तर प्रदेश पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. एक के बाद एक हरियाणा ने 10 गोल ठोक दिया. हरियाणा की ओर से यादव तमन्ना (3), सेजल (1), काशा शशि (1), कनिका (2), इशिका (2) और भथेरी ने एक गोल किए. उत्तर प्रदेश की ओर से खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. कई अवसर गोल करने के लिए मिले, लेकिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अवसर को गोल में तब्दील नहीं कर सके.
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में झारखंड हॉकी ने हॉकी ओड़िशा को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली. सेमीफाइनल मैच दोपहर तीन बजे से खेला गया. खेल के शुरू से ही हॉकी झारखंड अटैकिंग मोड अपनाकर ओड़िशा की टीम पर हावी रही. झारखंड हॉकी की टीम ने ओड़िशा को 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश की.
झारखंड हॉकी टीम की ओर से निशा मिंज ने 7वें तथा 21वें मिनट में दो गोल, पूर्णिमा बरवा ने 35वें मिनट में एक गोल तथा फुलमनी भेंगरा ने 43वें तथा 50वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलाई. झारखंड की जीत के बाद दर्शकों में खुशी का ठिकाना न रहा. खिलाड़ियों ने भी जमकर उत्साह का प्रदर्शन कर जीत को सेलिब्रेट किया. फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के बीच 18 मार्च को दोपहर तीन बजे से होगी. वहीं, तीसरे स्थान के लिए 18 मार्च को 11 बजे से हॉकी ओड़िया और हॉकी उत्तर प्रदेश की बीच होगी.