PATNA – बिहार की बेटी ने अंशु मात्र 14 वर्ष की आयु में ही विश्व लेवल पर ऑर्निश गेम खेलने फिलिपिंस जा रही है । अंशु पिछले 5 सालों से लगातार मार्शल आर्ट की तैयारी कर रही है। मार्शल आर्ट ,ऑर्निश गेम का ही एक पार्ट है। यह गेम 18 जुलाई 2022 से 24 जुलाई 2022 तक खेला जाएगा, जिसमें बिहार की बेटी अंशु हिस्सा लेंगीं। अंशु बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली है जो 18 जुलाई से 24 जुलाई तक होने वाले गेम में हिस्सा लेने फिलिपिंस जाएंगी।
फिलिपिंस के लिए निकलने से पहले बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, 14 वर्षीय अंशु से मिलने पहुंचे थे और साथ ही उन्होंने अंशु को सम्मानित भी किया। श्रवण कुमार ने अंशु को गेम में सफलता हासिल करने के लिए आशीर्वाद भी दिया। बिहारशरीफ के पी एम एस कॉलेज में आज आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने उम्मीद जताया कि अंशु विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपने देश और राज्य का नाम रोशन करेगी। इसके साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि खेल के माध्यम से ही लोग तरक्की करते हैं। बिहार की बेटियां भी बेटों से कम नहीं है अपने हुनर और परिश्रम के बल पर कई मुकाम हासिल कर रही हैं।