बेतिया : नगर परिषद के सभी 39 वार्ड जमादारों के माध्यम से प्रत्येक वार्डों में 1.25-1.25 क्विंटल चूना, 10-10 किलो ब्लीचिंग पाउडर तथा एक-एक लीटर मच्छररोधी केमिकल का वितरण नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा सोमवार को नप कार्यालय परिसर में किया गया. इस मौके पर सभापति ने कहा कि जिला मुख्यालय के इस शहर को स्वच्छ व संक्रमणमुक्त बनाये रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद परिवार को है.

इसके साथ ही शहरवासियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की आपदा के प्रति एक एक शहरी परिवार को सजग बनाए रखना भी हमारा दायित्व है. इस अभियान की सफलता की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नप के सफाईकर्मी भाई-बहनों पर है. आप सभी वार्ड जमादार प्रत्येक वार्ड की स्वच्छता सेना के कमांडर या सेनापति हैं.

आप सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि कोरोना के खतरे से समाज के उबरने तक इसे एक अभियान के रूप में चलाया जाए. इन सभी जिम्मेदारियों के साथ सोशल डीस्टेनसिंग का विशेष ध्यान रखा जाय. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, सिटी मैनेजर राजीव रंजन, कनीय अभियंता सुजय सुमन औप घारी प्रभारी आदि की भी सक्रिय भगीदारी रही.

सुनील गुप्ता की रिपोर्ट