द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी के मीठापुर सब्जी मंडी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. नियम और सरकारी आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर आज से ही मीठापुर मंडी को अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस बारे में पटना सदर के एसडीएम तनय सुल्तानिया की तरफ से शनिवार को देर शाम एक आदेश भी जारी कर दिया गया है.
साथ ही 24 घंटे के अंदर इस बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. एसडीएम कोर्ट में मंडी की अगुवाई करने वाले राजकुमार यादव को खुद से पेश होने को कहा है.
शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी ने अपर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर से कराया था. जांच उपरांत मंडी में मानक का घोर उल्लंघन पाया गया. जिसके बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत मंडी बंद करने की कार्रवाई की गई है.