पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. हर दिन सदन के अंदर हंगामा तो हो ही रहा है लेकिन बाहर बाहर भी किसी ना किसी बात को लेकर लगातार विवाद जारी है. गुरुवार को सत्र के चौथे दिन बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पर अपमान करने का आरोप लगाया है. कहा कि पटना के एसपी और डीएम की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया है.
इस दौरान जीवेश मिश्रा ने कहा कि वे अब अधिकारी के निलंबन के बाद ही सदन में जाएंगे. कहा कि एक पुलिस वाले ने गाड़ी रोकी और सामने से डीएम और एसपी की गाड़ी निकल गई. इसके बाद गुस्से में आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. मीडिया से कहा कि हम सरकार हैं. एसपी और डीएम के लिए उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम की गाड़ी के कारण मंत्री की गाड़ी रोकना कहां का कानून है? जिस अधिकारी ने गाड़ी रोकी है जब तक उसका सस्पेंशन नहीं होगा मैं सदन के अंदर नहीं जाऊंगा.
आपको बता दें कि इसके पहले अभी मंगलवार को ही राजद के विधायक भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक संजय सरावगी विधानसभा परिसर में भिड़ गए थे. गाली-गलौज तक हो गई थी. भाई वीरेंद्र ने बीजेपी विधायक संजय सरावगी के लिए मिलावटी पैदाइश जैसे शब्द का इस्तेमाल तक कर दिया था. मीडिया के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट