पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार है. इस दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कई विभागों के मामले को देख रहे हैं.
कई फरियादी बिना रजिस्ट्रेशन करवाए भी जनता दरबार में चले आए जिस कारण उनको एंट्री नहीं मिली. एंट्री नही मिलने के कारण लोग नाराज हो गए और हंगामा करने लगे. वहीं एक वृद्ध तो रोड पर ही लेट कर धरना प्रदर्शन करने लगे.
जब मीडिया ने उनसे उनके धरने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारी 20 साल नौकरी करने के बाद छटनी कर दी गयी और मेरे बेटे की पुलिस में बहाली नही की जा रही है. हमेशा छाट दिया जाता है जिसको लेकर हम मुख्यमंत्री साहब से गुहार लगाने पहुँचे है की पुलिस के उच्चाधिकारियों से कह के मेरे बेटे की बहाली करवा दे.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट