पटना : मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर भारी बवाल देखने को मिला. एनएमसीएच और एसकेएमसीएच सहित तमाम सरकारी अस्पतालों में पढ़ने वाली बच्चियों ने मुख्यमंत्री सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. गौरतलब हो कि बुधवार को नर्स बहाली को लेकर आवेदन का आखरी दिन है.
इससे पहले इन तमाम छात्राओं ने कहा कि जो परीक्षा हम लोगों का डिग्री के लिए 19 अक्टूबर 2000 में हो जाना चाहिए था. वह परीक्षा दिसंबर 2020 में हुआ और अभी तक उसका रिजल्ट नहीं आया. ऐसे में नर्स के बहाली के लिए आवेदन का अंतिम दिन बुधवार है. उससे पहले हम लोगों का रिजल्ट ना आना बताता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते कि बिहार के बच्चियां नर्स आगे की पढ़ाई करे. आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने इन छात्राओं की अगुवाई की. एनएम के छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग कर कई छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट