PATNA : बिहार में आज से राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। जिसमें आज बिहार का आज आम बजट पेश होना है। लेकिन विधानमंडल के बजट सत्र में विधान परिषद के बाहर बीजेपी के तमाम एमएलसी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि , सुरेंद्र यादव ने जिस तरह से सेना पर अभद्र टिप्पणी की है। इसको लेकर विधानसभा के अंदर तमाम बीजेपी के एमएलसी प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसके साथ ही वह सुरेंद्र यादव के इस्तीफे की मांग कर रहा है. और साफ तौर पर कह रहे हैं कि ,सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बता दें कि हाल के दिनों में सुरेंद्र यादव द्वारा दिए गए बयान को लेकर के यह प्रदर्शन जारी है। विधानसभा के अंदर आज बजट सेशन है। जिसमें पहले ही दिन सेना के अपमान कॉल को लेकर बीजेपी के तमाम एमएलसी प्रदर्शन कर रहे हैं. फ़िलहाल 2:30 बजे तक के लिए सदन स्थगित किया गया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट