रांची : राष्ट्रीय खाद आपूर्ति मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश के मुखिया व मंत्री के पार्टी के पद में रहते हुए गैर जिम्मेदाराना बयान देना यह स्पष्ट करता है कि मंत्री रामेश्वर उरांव को कांग्रेस पार्टी से कोई लगाव नहीं है. अन्यथा इस तरह का बयान नहीं देते मैं इस बयान का विरोध करता हूं और करता रहूंगा.
कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो किसी जाति या धर्म से उठकर बात करती है. मैं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से आग्रह करता हूं कि इस बयान पर ध्यान दें और उचित करवाई करें.
गौरी रानी की रिपोर्ट