द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में कोरोना संक्रमित की संख्या 2394 हो गई है जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से अभी तक 653 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं मुजफ्फरपुर से एक घटना सामने आयी है. मुजफ्फरपुर के क्वारंटाइन सेंटर पर जमकर बवाल हुआ.
आपको बता दें कि मुखिया पति के समर्थकों की प्रवासियों से जमकर झड़प हुई. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया. मुखिया समर्थकों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव किया. हमला और पत्थरबाजी कर युवक को छुड़ाया. जैतपुर के रामपुर विश्वनाथ गांव की घटना बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.