द एचडी न्यूज डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा रोड शो के दौरान बिहार और यूपी के लोगों के संबंध में दिए गए विवादित बयान पर बिहार में राजनीतिक सियासत में बवाल मच गया है. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के अलावा अब पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी हमला कर दिया है. साथ ही राजद पार्टी और नेताओं ने भी इस मसले पर आपत्ति जताई है.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि कांग्रेस पहले देश का बटवारा किया अब राज्य का बटवारा करने के मूड में है. कांग्रेसियों के द्वारा यह बिल्कुल ठीक नहीं है. यूपी की बेटी कहे जाने वाली प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थी. उन्होंने तो हंसते हुए ताली भी बजायी. नितिन ने कहा कि इसका असर पूरी तरह से उत्तर प्रदेश चुनाव में देखने को मिलेगा. हिंदुस्तान और उत्तर प्रदेश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. खासकर यूपी और पंजाब की जनता कांग्रेस के जरूर हिसाब पूरा करेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट