द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के राजा बाजार इलाके में चार से पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा, जिसके वजह से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. तपती गर्मी में लोगों को सबसे बड़ी समस्या पानी की हो रही है. बिहार की राजधानी पटना की यह हाल है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा. सोच लीजिए राजा बाजार शेखपुरा बिंद टोली के निवासी को पानी को लेकर काफी समस्याएं हो रही है.
लोगों का कहना है कि दूरदराज इलाकों में पानी लेने के लिए जा रहे हैं और वहां से पानी लेकर आ रहे हैं. तपती गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने वाला पानी आज लोगों को नसीब नहीं हो रहा है. लोगों की काफी समस्याएं हैं. लोग कह रहे हैं कि ना हम शौचालय जा रहे हैं और ना ही स्नान कर पा रहे हैं. लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश भी है. लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर-8 के वार्ड पार्षद रीता रानी लोगों की समस्या नहीं सुन रही है. लोग गुस्से में हैं और कह रहे हैं कि हमारे घर पर नल तो है लेकिन जल नहीं आ रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट