PATNA :बीते दिनों जिस तरह से बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामायण को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. इसको लेकर अब कहीं ना कहीं पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और खूब सियासत भी हो रही है. बिहार में विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी लगातार बिहार के शिक्षा मंत्री का विरोध कर रही है और आज भाजपा महिला मोर्चा की ओर से रामचरितमानस का पाठ कर संदेश देने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने जिस तरह से रामायण को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। वह बेहद गलत है. रामायण नफरत फैलाने वाला ग्रंथ नहीं है, बल्कि रामायण तो लोगों को यह सिखाता है ,कि जीवन कैसे जिया जाए.इतना ही नहीं महिला मोर्चा में शामिल नेत्रीओं महिला का कहना है कि बिहार के शिक्षा मंत्री माफी मांगे अन्यथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और अगर शिक्षा मंत्री माफी नहीं मांगेंगे तो आंदोलन आने वाले दिनों में और भी तेज होगा।
आपको बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी कहीं ना कहीं इसको लेकर पुरजोर विरोध कर रही है बीते दिनों बीजेपी के तमाम नेताओं ने रामायण का पाठ किया और आज महिला मोर्चा की ओर से मंदिर के सामने बैठकर रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट