PATNA: बिहार के कावड़ यात्रियों के सेवाओं के लिए रुबन ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल ने मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया हैं. इस शिविर से कावड़ लेकर जल चढ़ाने जाने वाले कावड़ियो को सफ़र करने में सहूलियत होगी. यह मुफ्त चिकित्सा शिविर, बाबा गरीबनाथ कावड़िया पथ, हाजीपुर – मुजफ्फरपुर रोड स्थित टोल प्लाजा के पास, पटेढ़ा स्कलू के नजदीक, सराय, जिला- वैशाली में लगाया गया हैं.
आज 16 जुलाई को मुफ्त चिकित्सा शिविर का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ. उद्घाटन के साथ ही कावड़ यात्रियों के लिए चिकित्सा सेवा शुरू हो गई है. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रुबन ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत सिंह और सारण के एमएलसी सचिदानंद राय ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत सिंह ने बताया की इस मुफ्त चिकित्सा शिविर का मुख्य उददेश्य बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना है भक्त भगवान के लिये पुरे समर्पण भाव से कावड़ लेकर जाते है हम उन सभी भक्तों की सेवा करके उन्हे उनकी मंजिल तक पहुचाने मे भागीदार बनना चाहते है।
विशेष अथिति के रुप मे पधारें सारण MLC इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने मुफ्त चिकित्सा शिविर की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए। समाज के सभी लोगो से चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के साथ साथ इस तरह के सामाजिक कार्यो मे अपना योगदान देने की अपील भी की।
इस चिकित्सा शिविर के संयोजक बिपीन कुमार व अमित कुमार ने बताया कि इस शिविर मे कावड़ियो के साथ आसपास के ग्रमीण भी अपना मुफ्त चिकित्सा परामर्श व ईलाज करवा सकते है। इस चिकित्सा शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ का प्रबंधन किया गया है. सब के इलाज के लिए समय भी अलग अलग दिए गए है जैसे – स्त्री रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ – 22 जुलाई, जनरल फिजिशियन और हड्डी रोग विशेषज्ञ- 29 जुलाई, कैंसर रोग विशेषज्ञ और हृदय रोग विशेषज्ञ – 5 अगस्त . सुबह 8 बजे से 1 बजे तक रोग विशेषज्ञ यात्रियों का इलाज करेंगे।
संयोजक अमित कुमार ने बताया की कावड़ यात्रियों चलते चलते थक जाते है पैरो मे छाले हो जाते है रुबन ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के इस कदम से लोगों का सफ़र आसान और आरामदायक हो जाएगा. इत्तनी तेज़ धुप और साथ में बरसात के कारण बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते हैं. चिकित्सा शिविर में बच्चों के इलाज का भी खासा ख्याल रखा गया है. जिससे अब लोगो को कम परेशानी होगी और यात्री अपनी यात्रा भी अच्छे से कर पायेंगे. शिविर के बारे मे अधिक जानकारी के लिए 9891082640, 8051237036. इन नंबर पर संपर्क भी कर सकते।
कवरियो के लिये लगे मुफ्त चिकित्सा शिविर के शुभारंभ के अवसर पर शिविर स्थल के आस पास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रमीण भी काफी संख्या मे उपस्थित थे जिनमे प्रमुख रुप से आशुतोष कुमार दीपू ( जिला परिषद) भगवानपुर, नीरज कुमार साहू जिला परिषद भगवानपुर, गुंजा कुमारी पति सौरभ शर्मा जिला परिषद राजापाकर, ललित राय पूर्व जिला परिषद भगवानपुर , अर्चना देवी मुखिया पटेढ़ा, कुणाल कुमार मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बेरई, विक्की सिंह मुखिया सहोरी, पिंकू पांडे मुखिया प्रतापटांड, नीरज सिंह मुखिया भकुरहर, मनोज सिंह मुखिया कोआरी, सुनील सिंह मुखिया महमदबाद, मुकेश राय मुखिया अररा , गौरी शंकर पांडे मुखिया रतनपुरा , चंदन सिंह पूर्व मुखिया सरसई, सुनील सिंह पैक्स अध्यक्ष पटेढ़ा, किसलय किशोर युवा नेता पटेढ़ा , परशुराम सिंह सहित कई ग्रामीण एवं कवरियागण भी मौजूद थे।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट