अबू धाबी : बेन स्टोक्स के 60 गेंद में नाबाद 107 रन और संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखीं. रॉयल्स की जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है. जीत के लिए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 196 रन बनाए.
स्टोक्स ने 2017 के बाद टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ते हुए 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 31 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन की पारी खेली. आखिरी दो ओवर में रॉयल्स को 10 रन की जरूरत थी लेकिन स्टोक्स ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर पैटिंसन को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद अगली गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम की यह सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के बाद रॉयल्स 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि मुंबई 11 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है जबकि रॉयल्स को न सिर्फ अपने दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि बाकी मैचों में अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट से हराया
वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आज हुए मैच में RCB पर आसान जीत दर्ज कर ली. इसके बाद अब एमएस की कप्तानी में अब इस टीम के आठ अंक हैं और ये अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है. सीएसके को जीत दिलाने में टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने बड़ी भूमिका निभाई. रितुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 51 मैचों में नाबाद 65 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके व 3 छक्के लगाए. आरसीबी के खिलाफ खेली गई उनकी ये पारी इस लीग की उनकी सबसे बेस्ट पारी भी साबित हुई. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए और जीत के लिए सीएसके को 146 रन का लक्ष्य दिया.

सीएसके की तरफ से इस मैच में ओपनिंग करने के लिए रितुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसिस मैदान पर उतरे. डुप्लेसिस ने तेज 25 रन बनाए और आउट हो गए. वहीं अंबाती रायुडू ने 39 रन का योगदान दिया, लेकिन इसके बाद रितुराज ने कप्तान एम एस धौनी के साथ मिलकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. धौनी ने तीन चौकों की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली. सीएसके का ये इस सीजन का 12वां मुकाबला था और इन मैचों में ये उनकी चौथी जीत रही.