अबू धाबी : आईपीएल के 13वें सीजन के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बाजी मारी. राजस्थान ने ‘करो या मरो’ के मैच में शुक्रवार को अबु धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को सात विकेट से मात दी. रॉयल्स ने 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर 186 रन बनाए और जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब को लगातार 5 जीत के बाद यह हार झेलनी पड़ी. राजस्थान की जीत में बेन स्टोक्स (50 रन), संजू सैमसन (48 रन), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31 रन) और जोस बटलर (नाबाद 22 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी का योगदान रहा.
जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्ले ऑफ की अपनी उम्मीदें बनाई रखी हैं, जबकि इस हार से पंजाब की राह मुश्किल हो गई है. राजस्थान की यह छठी जीत रही और यह 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. किंग्स इलेवन पंजाब की यह 7वीं हार रही. 13 मैचों 12 अंकों के साथ वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चौथे स्थान पर बरकरार है. प्ले ऑफ के लिए नेट रन रेट की भूमिका अब अहम रहेगी.

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका 60 रनों के स्कोर पर लगा, जब बेन स्टोक्स (50) को क्रिस जॉर्डन ने लौटाया, इसके बाद 111 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा (30) ने अपना विकेट गंवाया. मुरुगन अश्विन को वह विकेट मिला. 145 रनों के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा. संजू सैमसन (48) रन आउट हो गए. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और टीम को बेहतरीन जीत दिला दी.

ऐसी रही राजस्थान रॉयल्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स को स्टोक्स और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई. स्टोक्स ने अर्शदीप पर पारी का पहला चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज पर दो और चौके मारे. उथप्पा ने मोहम्मद शमी पर छक्का जड़ा. स्टोक्स ने लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और दो छक्के के साथ किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रिस जॉर्डन की पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑफ पर छह रन के लिए भेजकर सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि एक गेंद बाद मिड ऑफ पर दीपक हुड्डा को आसान कैच दे बैठे. स्टोक्स ने 26 गेंदों की अपनी पारी में तीन छक्के और छह चौके मारे.
