RANCHI: झारखंड में पहली बार आईपीएल (IPL)की तर्ज पर रांची प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. इसको लेकरACESद्वारा रांची प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. आयोजकों की मानें तो झारखंड के विभिन्न टेनिस बॉल खिलाड़ियों को इससे एक अच्छा मंच मिलेगा और उनका भविष्य बेहतर होगा. रांची प्रीमियर लीग का आयोजन29सितंबर2023से1अक्टूबर2023तक रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा.
टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ी 6 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो सिर्फ एक सप्ताह के लिए खुला रहेगा,इसके बाद खिलाड़ियों का15सितंबर2023तक चयनकर्ताओं द्वारा चयन किया जाएगा. एक ट्रायल होगा और उसके अनुसार उन्हें तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा. चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर वंशीधर सारंगी,एसपी गौतम,प्रमोद सिंह,अमित श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
रांची से तन्य खंडेलवाल की रिपोर्ट