बोकारो : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) की बोकारो जिला कमेटी की तरफ से सेक्टर -11 भतवा पंचायत में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव साहित्य सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मृतुंजय ठाकुर उपस्थित हुए. अन्य अतिथियों में रामगढ़ जिला युवा उपाध्यक्ष राजा कुमार, समाजसेवी हलधर महतो, भतवा पंचायत मुखिया नरेश चंद्र महतो, उप मुखिया मणिकांत महतो और वार्ड सदस्य प्रह्लाद महतो उपस्थित हुए. कार्यक्रम से पूर्व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रविंद्र महतो के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो एवं प्रदेश महासचिव साहित्य सिंह समेत सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया.
इस कार्यक्रम का नेतृत्व रविंद्र कुमार महतो एवं संचालन खोरठा रत्ना गौतम महतो ने किया. इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने पार्टी कि सदस्यता प्राप्त की एवं बाबा साहब के मिशन से जुड़कर काम करने की बात कही. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो ने सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया एवं कहा कि आप सभी बाबा साहब एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के एक विशेष मिशन से जुड़ चुके है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लगातार पार्टी से लोग जुड़ रहें है और पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं में जिस तरीका का उत्साह दिखाई दे रहा है. बेशक हमारी पार्टी झारखंड में एक नई राजीतिक मुकाम हासिल करेगी.
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव साहित्य सिंह ने कहा कि बोकारो में बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कंपनियों की वजह से विस्थापित हुए हैं और उन विस्थापितों का दर्द बहुत बड़ा है. विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए आज तक किसी भी राजनीतिक दल एवं नेता ने मजबूती से आंदोलन नहीं किया बल्कि जनता की भावनाओं का सौदा किया जिसके खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है और विस्थापितों के हक अधिकार के लिए मजबूती से उनकी लड़ाई लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता इस घिसी पिटी सरकार और स्वार्थी राजनीतिक पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है और यहां के युवा और मजदूर सभी एक नए विकल्प कि तलाश में है. 2024 के विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया झारखंड में एक नए विकल्प के रूप में उभरेगी और जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी का एक ही लक्ष्य है धर्म जाति संप्रदाय इन सभी से ऊपर उठकर सभी जाति धर्म एवं सभी वर्गों को राजनीतिक आर्थिक सामाजिक रूप से बराबरी का हक दिलाना. जो कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भी यही सपना था और इसी सपने के साथ हमारी पार्टी लगातार झारखंड ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में बढ़ रही है.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले साहब के विचारों से प्रभावित होकर सभी वर्गों के लोग पार्टी में गहरी रुचि दिखा रहें है. बड़े पैमाने पर लोग पार्टी की सदस्यता ले रहें है. इस मौके पर पार्टी कि सदस्यता लेने वाले लोगों में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार, हकीम रजवार, विशाल ठाकुर, सूरज कुमार तुरी, निरंजन मोदी, नीतीश मोदी, दीपक महतो, संतोष कुमार, सुजीत कुमार रजवार, संजीव कुमार, चंदन महतो, पिंटू मोदी, सूरज रजवार, कपिल महतो, मनोज कुमार साहू, विनोद कुमार महतो, सरिता देवी, तूसारी देवी, रिंकी मांझी, पिंकी कुमारी, सुमन देवी, मंजू हांसदा और होलिका देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नीति, सिद्धांत एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया.
गौरी रानी की रिपोर्ट