रांची : झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है. रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की. लातेहार से हैदराबाद ले जा रहे 14 बच्चियों को तस्करों से छुड़ाया. बच्चियों में आठ नाबालिग है. सभी बच्चियां दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में भेजी जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सभी बच्चियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस इस कांड में संलिप्त सभी आरोपियों को ढूढ़ने में जुट गई है.

गौरी रानी की रिपोर्ट