Patna: बिहार में शराबबंदी कानून पूरे तरीके से लागू है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रतिदिन शराब कारोबारी अवैध शराब की धड़ल्ले से तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे। जहां पुलिस इन पर कड़ाई से नजरें बनाते हुए लगातार शिकंजा कसने के प्रयास में लगी हुई है। वहीं इसी कड़ी में आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दरअसल, रेल पुलिस ने कार्रवाई कर झांसी से कोलकाता जा रही ट्रेन में शराब तस्करों को पकड़ा है। जिसमें काफी महंगे शराब के 13 बैग बरामद किए गए हैं। वहीं दो तस्करों को भी पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब तस्कर ट्रेन को वैक्यूम करके शराब उतार रहे थे। उसी दरमियान आरपीएफ ने उन्हें धर दबोचा है। इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रेन पर पथराव भी किया गया है। जिसमें ट्रेन की कांच टूटने की बात कही जा रही है।
शस्त्र और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रशांत कुमार पांडा ने बताया कि शक के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और इन लोगों के पास से महंगे शराब के 13 बैग बरामद की गई है।
वहीं रेल पुलिस ने इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि आरपीएफ के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट