गोड्डा : झारखंड के गोड्डा से एक खबर है. जिला में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप होने से बच गया. आरपीएफ जवानों ने बच्ची को गैंगरेप होने से बचाया. मामला गोड्डा रेलवे स्टेशन की है, जहां गुरुवार देर शाम एक नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप होते-होते आरपीएफ के जवानों ने बचाया.
आपको बता दें कि घटना गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे की है. जहां दुमका जिला के हसडिहा थाना क्षेत्र के गंगवारा की रहने वाली नबालिग लड़की ट्रेन से गोड्डा घूमने आई थी. वहीं वापसी के क्रम में ट्रेन छूट जाने से लड़की स्टेशन में ही भटक रही थी. उसी दौरान तीन-चार लड़के उस नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए सुनसान जगह पर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. उसी वक्त स्टेशन का मुआयना करने के आरपीएफ जवान निकले थे. जैसे ही उन लड़कों की नजर उन जवानों पर पड़ी वैसे ही सभी ने उस लड़की को छोड़ वहां से भाग खड़े हुए. वहीं आरपीएफ ने दुबारा नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर एक मनचले को भी धर दबोचे. साथ ही गोड्डा नगर थाना को सुपुर्द कर दिए.
गौरी रानी की रिपोर्ट