द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. आज आरपीएफ की तरफ से विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर-2 के मध्य सिढ़ी के पास से एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया. पकड़ाए व्यक्ति का श्रवण कुमार पिता चिका राय जेठुली निवासी बताया जा रहा है. युवक की उम्र 19 साल बतायी जा रही है.
आरपीएफ के मुताबिक, लड़का के पास से 180 एमएल का 148 पीस बरामद किया गया है. जिन सभी पर उत्तर प्रदेश का टैग लगा हुआ है. करीब 57.420 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस संदर्भ में रेल थाना बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 अंकित किया गया. मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पुलिस गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट