भागलपुर: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में कांवड़ियों कि भीड़ उमड़ पड़ी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ व जीआरपीएफ सक्रिय है ताकि कांवड़िया सुरक्षित यात्रा कर सके। कांवडियों को माइक की सहायता से जागरूक किया जा रहा हैं।
वहीं आरपीएफ इन्चार्ज रवि कुमार ने बताया कि कांवडियों कि सुरक्षा को लेकर सभी पुलिस बल एंव महिला पुलिस बल के द्वारा मोनिटरिंग कि जा रही हैं।स्टेशन पर तीन सहायक थाना बनाएं भी गये है ताकि कांवडियों को कोई परेशानी हो तो इसकी सुचना तुरंत दी जा सके और उसका निदान हो सके। साथ ही स्वास्थ्य मेडिकल जांच शिविर, शौचालय ,विश्राम सेड,कांवर कि दुकान भी लगाए गये हैं।
कांवडियों को स्टेशन परिसर में समुचित व्यवस्था दि जा रही हैं। साथ ही बाहर से आनेवाले बलिया जिला के कांवडिय़ा नितु गुप्ता एंव शिव जी गुप्ता ने बताया कि स्टेशन परिसर में उन्हें को समुचित व्यवस्था मिल रही हैं। इसके लिए बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार सहित रेलवे के अधिकारीयों को उन्होंने धन्यवाद दिया. इस दौरान हजारों कावड़ियों सहित रेलवे के आरपीएफ एंव जीआरपीएफ के कई अधिकारी मौजुद थे।
-संतोष राज की रिपोर्ट