ROHTAS : पिछले दो दिनों से नगर थाना सासाराम में पुलिस वायरल वीडियो मामले के बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने दो लोगों को निलंबित कर दिया है। दरअसल पिछले 2 दिनों से नगर थाना सासाराम के इंस्पेक्टर तथा एक सब-इंस्पेक्टर के मनमुटाव का वीडियो वायरल हो रहा था।
मामले में डिहरी एएसपी नवजोत सिम्मी के जांच के बाद एसपी आशीष भारती ने वीडियो वायरल करने वाले दारोगा गौतम कुमार के साथ एएसआई ललितेश्वर सिंह को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।
पीड़ित ट्रैक्टर वाले श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि मलखाना प्रभारी को ट्रैक्टर छोड़ने के लिए 30 हजार रूपये में डील किया गया था। लेकिन 20 हज़ार रुपए भुगतान करने के बाद टालमटोल करने पर उसे विवश होकर नगर थाना लौटना पड़ा। जहां थानाध्यक्ष द्वारा गाड़ी छोड़ने के बाद मलखाना प्रभारी सह दरोगा गौतम कुमार ने उक्त ट्रैक्टर को रोक दिया।
रोहतास से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट