ROHTAS :बड़ी खराब रोहतास से आ रही है जहां रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दरसरल बात यह है कि सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया बाजार के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। नगर थाना के पैंथर पुलिस टीम ने यह बड़ी सफलता पाई है। लेकिन मौके पर गाजा तस्कर भागने में सफल रहे।
बता दें कि गाजा का कुल वजन 1 क्विंटल 88 किलो बताया जाता है। जो लगभग 45 अलग-अलग पैकेट में बंद है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गाजा सासाराम होकर बक्सर की ओर भेजा जा रहा है। इसी सूचना पर बाइक सवार पैंथर पुलिस की टीम ने पिकअप वैन का पीछा किया। लेकिन तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पिकअप वैन को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
बताते चलें कि रोहतास पुलिस के द्वारा तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। जिले में चौक चौराहों पर लगातार चेकिंग अभियान लगाया जा रहा है। जैसी सूचना मिला कि एक पिकअप वैन से गांजा जा रहा था पुलिस ने चौकसी बरतते हुए पिकअप का पीछा किया लेकिन पिकअप सवार तस्कर मौके पर भाग निकले वहीं पुलिस को पिकअप वैन और गांजा बरामद हुआ है.फ़िलहाल नगर थाना की पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट