PATNA: एंड्राइड फोन आज की तारीख गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो मिलना मुश्किल लगता है। कितनों को तो नमुमकिन लगता है। यह सच भी है। हकीकत में होता भी यही है। चोरी की मोबाईल चाहे कितनी भी सस्ती हो या महंगी मिलने की गारंटी दुबारा नहीं होती। फिर पीड़ित जल्दी में मोबाईल सिम लेकर उसी नम्बर को किसी दूसरी नई मोबाईल में लेकर अपनी दुनिया में मगन हो जाता है।
आज हम आपको बिहार के रोहतास जिले की पुलिस और उसकी कार्यशैली बताने जा रहे है। जो दूसरे जिलों के पुलिस के लिए सबक भी है। यदि जज्बा हो खोज निकालने की तो कानून के हाथ कितने लंबे हैं ये बताने की जरूरत नहीं।
आज रोहतास पुलिस ने 50 एंड्राइड फोन जो गुम चोरी व छिनतई के थे उन्हें आज उनके ऑनर को पुलिस ने वापस लौटाया तो बरबस ही उनके मुंह से निकल पड़ा थैंक्यू सर। दरअसल आज रोहतास के एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला सूचना इकाई के द्वारा बरामद किए गए 50 से ज्यादा मोबाइल फोन को उनके ऑनर्स को खुद अपने हाथों सौंपा ।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि रोहतास पुलिस वैसे फोन को बरामद करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। जिनका फोन चोरी गुम व छिनैती कर ली गई थी । इसी कड़ी में सभी मोबाइल को उनके ऑनर को आज वापस किया गया जिसमें एप्पल का मोबाइल फोन जिसकी तकरीबन कीमत 1लाख 80हजार के आसपास है उसे सिर्फ 20 दिनों में ही बरामद कर लिया गया
उन्होंने बताया कि कई ऐसे भी मोबाइल फोन है जिनकी बरामदगी की उम्मीद लोगो ने छोड़ दी थी इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है टीम के द्वारा लगातार ऐसे फोन को बरामद किया जा रहा है अब तक विभिन्न माह के दौरान तकरीबन 435 फोन स्कोर बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 60 लाख रुपए है।
रोहतास से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट