ROHTAS: कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी निकाल भाग रहे बंदी को पकड़कर बीच सड़क पर रोहतास पुलिस का पिटाई करते वीडियो हुआ वायरल। बताया गया कि कोचस थाना क्षेत्र के गारा के रहने वाला राहुल राय को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के लिए सासाराम में लाया था।
जहां आरोप है कि बंदी ने हथकड़ी निकाल कर भाग रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान व्यवहार न्यायालय सासाराम के पास बीच सड़क पर हथकड़ी जकड़े बंदी को पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
जो कई सवाल खड़ा कर रहा है। लोगों की मानें तो इस दौरान बीच सड़क पर लोगों की काफी भीड़ देखते ही देखते जुट गई जहां कुछ देर के अफरा तफरी मच रहा।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट