द एचडी न्यूज डेस्क : बड़ी खबर रोहतास से आ रही है. जहां दो मंजिला मकान गिर गया है. इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मलबा से निकालने के बाद इलाज के लिए करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है. यह घटना करगहर थाना क्षेत्र के बड़की अकोढ़ी की है.
इस हादसे में दो बच्चे समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत एसडीओ राजकुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व जब मूसलाधार बारिश हुई, तो पुराने मकान में दरार आ गया था. वो लोग मरम्मत करने की सोच ही रहे थे कि अचानक रात में यह हादसा हो गया. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गये हैं तथा जमीनदोज मकान के मलबे को हटाया जा रहा है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.