मुंबई : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए एक शूट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस शूटिंग के दौरान सेट पर हुई मस्ती को अपने फैंस के साथ साझा किया है. इस वीडियो में वह अपनी बेटी समायरा के साथ डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं.
शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे का यह वीडियो शेयर करते हुए रोहित ने लिखा है कि कैंपेन का वह हिस्सा जिसे आप देख नहीं सकते. इस वीडियो में रोहित थोड़ा हटके नजर आ रहे हैं. आमतौर पर वह शांत नजर आते हैं लेकिन यहां वह शूटिंग स्टाफ के साथ बेहद दिलखुश दिखाई दे रहे हैं.
अब से दो दिन बाद ही आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत हो रही है. सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों पर तो ध्यान दे ही रही हैं, साथ ही वे अपनी-अपनी टीमों के प्रमोशन के लिए भी खूब वीडियो कंटेंट शेयर कर रही हैं. पिछले एक महीने से लगभग सभी फ्रेंचाइजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दी हैं. फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों की आईपीएल तैयारी के फोटो और वीडियो के साथ-साथ खिलाड़ियों के इंटरव्यू और मौज-मस्ती के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रही है.
26 मार्च से शुरू हो रहा है IPL
आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इस दिन पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हालांकि मैचों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है.