PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर सिंगापुर सामने आ रही है. दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो गया है. वहीं, अब लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन जारी है. इस पूरे मामले को लेकर मीसा भारती ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, छोटी बहन रोहिणी का ऑपरेशन भी अंतिम चरण में है। छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और अभी ICU में हैं।
साथ ही यह भी लिखा कि, अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है। अभी-अभी पापा को सर्जरी के लिये ऑपरेशन थिएटर में पहुंचा कर आयी हूं। थोड़ी देर में ऑपरेशन शुरू होगा। आप सभी की प्रार्थना और दुआओं की अपेक्षा है। बता दें कि, मीसा भारती ने फेसबुक और ट्विटर के जरिये रोहिणी आचार्य और लालू यादव के साथ तस्वीर भी साझा की है. जिसमें रोहिणी आचार्य ICU में भर्ती हैं.
वहीं लालू यादव का ऑपरेशन अभी चल रहा है. बता दें कि, कल से ही पूरे बिहार में लालू यादव के लिए दुआएं मांगी जा रही है. पूजा-पाठ और हवन किया जा रहा है ताकि लालू यादव और रोहिणी आचार्य जल्द से जल्द स्वस्थ हो. राजधानी पटना में भी राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा कहीं मंदिर में पूजा की जा रही है तो कहीं मजार में चादरपोशी की जा रही है. इस बीच रोहिणी आचार्य का सफल ऑपरेशन हो गया है और अब लालू यादव का ऑपरेशन चल रहा है.