PATNA :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं। इसकी सुचना उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया है।साथ में उन्होंने भावुक पोस्ट भी किया और कहा कि , मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।पापा को स्वस्थ रखना अब आप सबकी जिम्मेवारी होनी चाहिए।
बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव के किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट की थी। रोहणी आचार्य अपनी फैमली के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। पिता को किडनी देने को लेकर लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य की हर तरफ सराहना भी हुई थी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट