PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार की राजनीति में काफी सक्रियता दिखा रही हैं. रोहिणी आचार्य इनदिनों सोशल मीडिया पर ना सिर्फ अपने पिता और परिवार के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रही हैं, बल्कि अपने पिता और भाई के सियासी विरोधियों पर भी लगातार निशाना साध रही हैं।
आपको बता दें कि ,पिछले कुछ दिनों में लालू परिवार परजमीन के बदलें नौकरी मामले में लगातार सीबीआई और ईडी छापेमारी की है। जिसमें लालू यादव से कई घंटो तक पूछताछ की गई।.जिसको लेकर रोहिणी ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। लेकिन एक फिर रोहिणी ने ट्वीट करते हुए कहा कि , सुन ले गोधरा के नरभक्षी तू ,ना भूलकर कंस के जैसा तू ,वरना अडानी के तलवा, चाटने लायक भी ना रहेगी तेरी हस्ती। साथ ही रोहिणी ने साफतौर पर कहा ,तेजस्वी नहीं झुकेगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट