PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 5 दिसंबर को सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दी. जिसके बाद से रोहिणी आचार्य लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पूरे बिहार में नंबर वन बेटी के रूप में रोहिणी आचार्य के ही चर्चे हो रहे हैं. इस बीच रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी देने के बाद एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गई हैं.
दरअसल, रोहिणी आचार्य ट्विटर पर स्वस्थ होने के बाद एक्टिव हो गई है. कुछ देर पहले ही रोहिणी ने के भावुक पोस्ट किया है और खुद के स्वस्थ होने को लेकर जानकारी दी है. इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने तमाम बिहार वासियों को धन्यवाद भी कहा है. रोहिणी आचार्य ने कहा कि, मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं. पापा भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है.
साथ ही यह भी कहा कि, आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है. मेरे और पापा के लिए इतना प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं. बता दें कि, लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर पूरे बिहार में दुआएं मांगी जा रही थी. कहीं मंदिर में पूजा-पाठ हो रहे थे तो कहीं मजार में चादरपोशी हो रही थी. वहीं, अब जब लालू यादव और रोहिणी आचार्य ठीक हैं तो रोहिणी आचार्य ने सभी को धन्यवाद कहा है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट