द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. समस्तीपुर के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट हुई है. पांच लूटेरों ने 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. दहशत फैलाने के लिए लूटेरों ने फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दलसिंह सराय थाना के जेल रोड की घटना बतायी जा रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश बैंक पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू हुई है. कोनैला जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक खुलते ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में पहुंचे थे. खाता खुलवाने के नाम पर कैशियर और प्रबंधक से गन प्वाइंट पर मारपीट करते हुए बोल्ट में रखा नौ लाख 79 हजार 171 रुपए ले लिए. वहीं, कर्मियों से दो मोबाइल फोन, तीन टैब लूटकर आराम से भाग निकले.