नई दिल्ली : 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली बनी छावनी में तब्दील हो गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनियां तैनात है. कल उपद्रव में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए और ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. हिंसा के खिलाफ अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है.
पांच FIR में किसानों नेताओं के नाम भी शामिल
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आउटर जिले में दर्ज पांच FIR में किसानों नेताओं के नाम भी शामिल हैं. 4 FIR नांगलोई पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई, एक FIR पश्चिम विहार वेस्ट थाने में दर्ज हुई है. हालांकि पुलिस अभीस किसान नेताओं के नाम नहीं बता रही है. किसानों नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट शाम तक सौंपी जाएगी
दिल्ली में हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट शाम तक सौंपी जानी है. संस्कृति मंत्रालय की नुकसान की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और एफ़आईआर दर्ज करेगी. पांच अधिकारियों की टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है. थोड़ी देर पहले संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के अधिकारियों की टीम ने लाल क़िले का दौरा किया था.
लाल किले में डकैती डालने का मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है. राजधानी के कोतवाली थाने में 10 से ज्यादा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. धारा 395, धारा 397, धारा 120b जैसी गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई हैं. आरोप के मुताबिक लाल किले के अंदर आपराधिक साजिश के तहत डकैती डाली गई और वहां से कुछ सामान भी ले जाया गया.
हिंसा पर अमित शाह की पुलिस अधिकारियों के बैठक जारी
गृहमंत्री अमित शाह गृहसचिव, इंटेलिजेंस के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ गृह मंत्रालय में बैठक कर रहे हैं. दिल्ली में कल हुई हिंसा पर अब तक की कार्यवाही पर जानकारी ले रहे हैं. हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल लाल किला पहुंचे हैं. लाल किले में जो क्षति पहुंची है, उसका जायजा ले रहे हैं. लाल किला संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आता है, जिसके चलते संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल लाल किला पहुंचे हैं.