जमुई (चकाई) : दिसंबर 2019 को पीपीवाई कॉलेज चकाई से इन्वर्टर, कम्प्यूटर और की बोर्ड बैटरी की चोरी हो गई थी. जिसको मंगलवार को चकाई पुलिस ने उदभेदन करते हुए सभी सामानों को जब्त कर लिया है. साथ में चोरी में शामिल तीन चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी की गिरफ्तारी चकाई थाने के चहबच्चा गांव से हुई है. पुलिस हर एक बिंदु पर जाच कर रही है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है. चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी.
अमित कौशिक की रिपोर्ट