द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित जगत नारायण रोड निवासी प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार के मालिक सुरेश प्रसाद मित्तल के घर डकैती मामले में एसआइटी ने फरार दो आरोपितों को गया जिले के मानपुर के भुसुंडा मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक वैशाली व दूसरा पटना का रहने वाला है. इस मामले में अभी दो मिथिलेश और शंभू आरोपित फरार चल रहे हैं, जो पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
कदमकुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि अभी किसी भी तरह की सूचना मुझे नहीं है, छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस देर रात तक लूट के कैश व आभूषण बरामद करने के लिए आरोपितों को साथ ले जाकर छापेमारी कर रही थी. मालूम हो कि अपराधियों ने बीते 25 जनवरी को भीषण डकैती को अंजाम दिया था. अपराधियों ने घर के लोगों को बंधक बना आठ लाख नकद व आभूषण लूट कर फरार हो गए थे.
मोहल्ले का ही रहने वाला है आरोपित साहिल
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डकैती कर भाग रहे एक आरोपित रामदुलार पासवान को पुलिस ने पकड़ लिया था. उसी की निशानदेही पर डकैतों की पहचान करते हुए तकनीकी अनुसंधान के क्रम में भुसुंडा मोहल्ले में छिप कर रह रहे दो आरोपितों के बारे में एसआइटी को जानकारी हुई. इसके बाद टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के सुकी गांव के रहनेवाले अंजनी प्रसाद सिंह के बेटे मनोरंजन कुमार व पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के डोमन भगत लेन के रहनेवाले वासुदेव वर्मा के बेटे साहिल वर्मा के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 जनवरी को ही कदमकुआं थाने में पटना के रहने वाले रामदुलार पासवान, मिथिलेश, शंभु समेत तीन-चार अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि सुरेश प्रसाद मित्तल का पटना में प्रतिष्ठित दाऊजी मिष्ठान भंडार है.
साहिल पर लाइजनिंग का है शक
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस डकैती का पूरा मास्टरमाइंड साहिल वर्मा ही है. जिस मोहल्ले में डकैती की घटना हुई थी वह उसी मोहल्ले का रहने वाला है. साहिल और इसके साथी मिथिलेश, शंभू, मनोरंजन कुमार और रामदुलार पासवान सभी नशे के आदी हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले की लाइजनिंग साहिल ने ही की थी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट