KAIMUR : एक सप्ताह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर आज रथ रवाना कर शुभारंभ किया गया। 17 जनवरी तक यह जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। बुधवार को जागरुकता प्रचार वाहन को कैमूर जिलाधिकारी, नवदीप शुक्ला, (डीटीओ) परिवहन अधिकारी रामबाबू, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा प्रशासन ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
बता दें कि समाहरणालय स्थित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि एक वर्ष में सड़क दुर्घटना व कोविड के दौरान होने वाली मौतों का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है, जिसे हम सभी को पालन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त मानकों का अनुपालन करके ही जीवन की रक्षा की जा सकती है।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को समस्त स्कूल, कॉलेजों में चलाया जाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में सड़क दुर्घटना से आय दिन होने वाली मौतों से बच सकें। समस्त ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर अवश्य लगाएं। सड़क पर निर्धारित गति का पालन न करने वालों पर चालान किया जाए। इस सम्बंध में व्यक्तिगत दुर्घटना के अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की स्थिती बहुत कठिन होती है, इससे संबंधित परिवार और पुलिस प्रशासन को अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। यात्रा करते समय हेलमेट, शिटबेल्ट और सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करें।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट