अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया के मोरकाही थाना इलाके के लचका पुल के पास कल रात हुए एक युवक की हत्या के विरोध में परिजनों ने आज प्रदर्शन किया है।मृतक दिनेश पासवान के परिजनों ने मथुरापुर गांव के पास आज खगड़िया -अलौली सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है।आक्रोशित परिजन और ग्रामीण संलिप्त बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजन मोरकाही थाना पुलिस पर आरोप लगा रहा है कि वह संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर नहीं है।आपको बता दें कि मथुरापुर निवासी दिनेश पासवान की कल रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।बदमाशों वारदात को तब अंजाम दिया था जब दिनेश अपनी ई-रिक्सा को ड्राइव करते हुए अलौली से मथुरापुर आ रहा था।इसी दौरान बदमाशों ने दिनेश को गोली मारा था।जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी थी। पुलिस ने मौके से मैगजीन ,कई कारतूस और खोखा भी बरामद किया था। परिजन पुरानी दुश्मनी में दिनेश की हत्या होने की बात कह रहे है।आपको बता दें कि मृतक दिनेश पासवान मथुरापुर का रहने वाला था।जिस पर टॉवन थाना में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है।इनसब के बीच परिजन संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।हालांकि टॉवन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझा रहे हैं। लेकिन परिजन गिरफ्तारी की मांग पर आड़े हैं.