मोतिहारी:- नवगछिया पुलिस जिले के खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर अंभो गांव के समीप दो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में ट्रक पर सवार 9 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि बस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं बस पर सवार अन्य श्रमिकों को आंशिक चोटे आई है. मरने वालों में पूर्वी चम्पारण के 4 लोग शामिल हैं.
बताया ताजा है कि इस हादसे में मरने वाले दो लोग पहाड़पुर के रहने वाले थे जिनकी पहचान शौकत मिया और निजामुद्दीन के तौर पर हुई है. वहीं दो अन्य मृतकों की पहचान मलाही निवासी मोख्तार मियां का एवं जुलुम मियां के तौर पर बतायी जा रही है. हादसे की खबर के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.