रोहतास/आरा : बिहार के रोहतास और आरा से एक खबर आ रही है. दोनों जिलों में सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. रोहतास के डिहरी में इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भटौली के पास एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने मां-बेटे को रौंद दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बारे में बताया जाता है कि आज सुबह आलम अंसारी की पत्नी दौलत खातून अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ शौच के लिए निकली थी.

बुजुर्ग के मौत के बाद सड़क जाम
वहीं दूसरी घटना बिहार के आरा से है. जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग के मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम किया. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. शुक्रवार की रात शराब पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया था. पथराव के बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
