द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोगों को सड़क हादसे में अपनी जान गवानी पड़ती है. ताजा मामला लखीसराय जिले का है. जहां अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें दो की हालत चिताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है. घटना लखीसराय के तेतरहाट थाना क्षेत्र इलाके की है.
जानकारी के अनुसार, सभी लोग कोलकत्ता से शादी समारोह में भाग लेने मुजफ्फरपुर जा रहे थे. लखीसराय में अनियंत्रित कार पेड़ में टकरा गयी. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, कार चालक अंकित गुप्ता, अरूण साहनी, रेखा साहनी, आदित्य साहनी, साक्षी कुमारी बुरी तरह से जख्मी हो गए है. सभी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया है. स्थानीय पुलिस के द्वारा इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.