पटना: राजधानी पटना से इस वक्त सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है दीघा थाना के अटल पथ पर सड़क हादसा हुआ है गंगा मरीन ड्राइव को उद्घाटन हुए चंद दिन ही हुए हैं लेकिन बाइकर्स गैंग के लिए यह किसी हवाई पट्टी से कम नहीं तेज रफ्तार से सफर करना तीन दोस्तों को भारी पड़ा जब अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों युवक सड़क की रेलिंग से टकराते हुए पुल के नीचे गिर पड़े घायल युवकों को दीघा थाने की पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई जहां तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
फिलहाल तीनों युवकों की पहचान हो गई है जिनका नाम विरेन्द्र कुमार जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है, जिसके पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं। वहीं दूसरी की पुष्टि अभिषेक कुमार के रूप में की गई है जो अभी नाबालिग है जो केवल 17 साल का है। अभिषेक के पिता इस दुनिया में नहीं है। वहीं तीसरे युवक का नाम प्रेम राज बताया जा रहा है जिसकी उम्र 18 साल है और दुर्घटना ग्रस्त बाईक इसी की थी। यही युवक अपनी बाईक ड्राईव कर रहा था। तीनों घायल युवक एक ही इलाके के हैं जो शास्त्रीनगर पुनाईचक के देवी मंदिर गली के रहने वाले हैं। आपको बता दें की यह हादसा गंगा मरीन ड्राइव के दौरान हुआ है जहां तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक दीघा से अटल पथ की तरफ जा रहे थे।
– पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट