संदीप सिंह की रिपोर्ट
देश में कोरोना का कहर जारी है…मरीजों का आंकड़ा 7450 के पार जा चुका है जबकि मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़कर 239 हो चुकी है। बिहार में भी हालात गुजरते वक्त के साथ तेजी से खराब होते जा रहे हैं… सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 61 तक जा पहुंची है… हालात की गंभीरता को देखते हुए देश में लॉक डाउन की मियाद को बढ़ाया जाना अब तय माना जा रहा है…

देश इस वक्त दो चुनौतियों का एक साथ सामना कर रहा है…आरएलएसपी के नेता अभिषेक झा का कहना है कि एक तरफ कोरोना की शक्ल में महामारी है, तो वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन की वजह से भूखमरी के हालात…बिहार समेत देश के तमाम इलाकों में इस वक्त लोगों से सामने खाने पीने की काफी किल्लत है…ऐसे मे सरकार को चाहिए कि भूखमरी की समस्या को देखते हुए अनाज के निर्यात पर पाबंदी लगाए ताकि हमारी जनता के भूखे पेट को भरा जा सके…अभिषेक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से गुजारिश करते हुए जरुरतमंदों की समस्याओं को गंभीरता से लेने की अपील की है।
